दिन दहाड़े दो घरों से लाखों की चोरी
काशीपुर। अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े दो घरों के ताले तोड़कर पौने दो लाख से अधिक की नकदी व लाखों रूपये की ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम कुण्डेश्वरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र स्व. महावीर सिंह ने बताया कि वह 27 अप्रैल की दोपहर परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने चाचा के बेटे की शादी में रामपुर गया था। इस दौरान करीब चार से साढ़े चार के बीच एक अज्ञात बाइक सवार घर पर आया जो कि पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उक्त चोर ने घर का ताला तोड़कर व अंदर अलमारी का ताला तोड़कर सोने के कुण्डल, एक जोड़ी पायल, सोने की चैन, सोने की 2 अंगूठी, चांदी का गुच्छा, सोने की ताबीज, बच्चे की कोन्दनी, बच्चे के चांदी के पोछें, एक मोबाईल व 1.5 लाख रूपये नगद चोरी कर ली। शादी के बाद करीब शाम के 7 बजे जब वह वापस लौटा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। उधर गौरी कुंज फेस-2 कुण्डेश्वरी निवासी मुन्नी देवी पत्नी कुलदीप सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 24 अप्रैल को दिन में करीब साढ़े बारह एक बजे के बीच में उसके घर में घुसकर दो अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक रिसीवर, तीन चार्जर, एक जोड़ी पायल, दो लॉकर, एक गुल्लक का लॉक व दो अटैची के लॉक तोड़कर 35 हजार रूपये चुराकर ले गये। चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी के समय वह पड़ोस में गई थी, जबकि बेटा स्कूल गया था। बताया कि उसके पति काम से बाहर रहते है। पड़ोसन की सूचना पर वह घर पहुंची तो ताले टूटे पाए। मुन्नी देवी ने बताया कि चोर घटना से 15 मिनट पूर्व आस पास मंडराते देखे गए हैं। चोरी की घटना से परिवार में डर का माहौल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश शुरू कर दी है।