
काशीपुर। मानपुर रोड स्थित एक पॉश कालोनी में दिनदहाड़े लाखों रूपये की ज्वैलरी व नकदी चोरी हो गई।
मानपुर रोड पर स्थित विश्वनाथ पुरम की गली नम्बर एक मंे रमेश चन्द्र व उनकी पत्नी मनीषा रहती हैं। रमेश चंद काशीपुर राज्य कर विभाग में हेड असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। बीते रोज वह अपने कार्यालय गए हुए थे घर में उनकी पत्नी मनीषा अकेली थी, दोपहर में करीब दो बजे वह घर में ताला लगाकर अपने परिचित के घर नागनाथ मंदिर के पास गई हुई थी जब वह वापस आईं तो उन्हें घर के ऊपर बालकोनी के गेट खुलने की आवाज आई, घर में किसी के होन का अहसास होने पर उन्होंने आनन फानन में पड़ोसी को सूचना देने के बाद 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर प्रतापपुर चौकी प्रभारी रूबी मौर्य पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुँची। रमेश चंद ने बताया कि उनके कमरे की अलमारी में रखी लगभग 3 से 4 लाख की ज्वैलरी व कुछ नकदी गायब मिली जबकि अलमारी खुली हुई थी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।