काशीपुर। कोलकाता के काली माता के प्रिय भक्त रामकृष्ण परमहंसजी की पुण्यतिथि पर दानवीर कर्ण फाउंडेशन के संस्थापक हिमांशु गौरव द्वारा जलपान का आयोजन महाराणा प्रताप चौक पर किया गया। हिमांशु गौरव ने बताया उन्हें इस कार्य की प्रेरणा अमरोहा के काली माता के दरबार विक्की भगत से मिली है। उन्होंने बताया कि स्वामी रामकृष्ण परमहंसजी के उपदेशों में इस संसार के गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना सर्वप्रथम उपदेशों में एक है। वैसे तो रामकृष्ण परमहंसजी के संस्थाओं ने लोगों की मदद के लिए तरह-तरह के स्कूल कॉलेज भोजनालय खोले हैं। आज काशीपुर में प्रथम बार दानवीर कर्ण फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम रखा गया है। आगे चलकर इसी तरह काशीपुर में फाउंडेशन अपना काम करेगा और लोगों तक अपने कार्य से मदद करेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित आकाश गर्ग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक सौरव, जितेंद्र देवांतक, अमित टांक, रोहित खत्री, संदीप हरियाणा, मंगल सौदा, रोहित कठेर, सोनू पंडित, रजत, भगत आदि मौजूद थे।