पति सास सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को 2 तोले सोने व 2 लाख रुपए की नकदी की मांग पूरी ना होने पर 5 माह की गर्भवती को मारपीट कर तनहा कपड़ों में घर से निकाल दिया । विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सास सहित तीन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भगिया वाला निवासी आशा देवी पुत्री रामपाल सिंह की शादी 3 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेता निवासी मनीष कुमार पुत्र भोपाल सिंह से हुई थी शादी के वक्त माता-पिता ने सामर्थ से अधिक दान दहेज ब नकदी दी थी । लेकिन पति सास मिले दहेज से खुश नहीं थे । शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर 2 तोले सोना व 2 लाख रुपए की नकदी लाने के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने एक न सुनी है इसी दौरान उसने एक पुत्र को जन्म दिया लेकिन उसके बाद भी उनका जुर्म लगातार बढ़ता ही गया । मांग पूरी न होने पर पति मनीष कुमार सास विनोद देवी खुर्शीद पुत्र सद्दीक ने 24 जनवरी 2022 को मये बेटे के साथ पहले कपड़ों में मारपीट कर घर से निकाल दिया इस समय वह 5 महीने की गर्भवती है आरोप है कि गांव का खुर्शीद प्रार्थिनी पर गलत निगाह रखता है । विवाहिता की तैयारी पर पुलिस ने तीनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।