विरोध पर तीन तलाक
पति पर लगाया दूसरा निकाह करने का आरोप
पति, सास, ससुर, सहित 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दहेज लोभी ससुरालियों ने साडे पांच लाखों रुपए एक बोलेरो कार की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को मासूम बच्चे के साथ मारपीट करता ना कपड़ों में घर से बाहर निकाला । दहेज का विरोध करने पर दीया तीन तलाक ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने महिलाओं सहित 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
थाना ठाकुरद्वारा के गांव मीरपुर मोहन चौक निवासी रुखसार खातून पुत्री याकूब ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहां की उसकी शादी 1 1 मार्च 2021 को क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी मुजम्मिल पुत्र हाजी बुंदू के साथ हुई थी उस समय उसके पिता व परिजनों ने सामर्थ से अधिक दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले मिले दाना दहेज से खुश नहीं थे जिसको लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे कुछ दिन बाद उसके पति व ससुराल वालों ने साडे पांच लाखों रुपए में एक बोलेरो कार की मांग शुरू कर दी । जब मैं विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती । आरोप है कि जब उसने मारपीट का विरोध किया तो 23 मार्च 2022 को शाम 4:00 बजे मारपीट कर तन्हा कपड़ों में मासूम बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया जब उसने दहेज में घर से निकालने का विरोध किया तो उसे उसके पति ने तीन तलाक दे दिया I उसका सारा दान दहेज में जेवरात उसकी अलमारी में रखी करीब ₹15000 की नगदी पर जरूरी सामान सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए Iपत्नी का आरोप है कि उसने बिना उसकी स्वीकृति के किसी महिला से दूसरा लिखा भी कर लिया | रुखसार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समस्त पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने लालापुर पीपलसाना निवासी पति मुजम्मिल ,ससुर हाजी बुंदू ,अनीस अहमद ,अंजुम निशा , रईस अहमद , फुरकान, नफीसा, शगुफ्ता सहित दहेज अधिनियम एक्ट के तहत 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी I