-पति सहित सात के विरूद्व मुकदमा दर्ज
काशीपुर। एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में फॉर्च्यूनर कार व 20 लाख की नकदी न लाने पर उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आवास विकास कालोनी निवासी लक्ष्मी देवी पुत्री परम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 फरवरी 2019 को उसका विवाह जसपुर के महुआडावरा निवासी हिमांशु पुत्र नरेश के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। विवाह में मायके पक्ष ने उपहार स्वरूप बुलट बाइक, स्विफ्ट कार, सोने चांदी के आभूषण, दस लाख की नकदी समेत अन्य सामान दिया था। कहा कि विवाह में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे तथा विवाह के बाद से ही पति हिमांशु, सास कैलाशो देवी, ससुर नरेश, ननद मीनू, जसपुर के भगवंतपुर निवासी पप्पू उर्फ ओमप्रकाश व भीम दहेज में एक फार्ज्यूनर कार व 20 लाख रूपये की मांग करते हुए उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि उसका ननदोई विजय पुत्र मोहन सिंह जो हरिद्वार पुलिस में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। उस पर लगत निकाह रखता है। कहा कि बीती 28 सितम्बर 2021 की रात्रि उक्त ससुरालियों ने उसे जान से मारने की नियत से कमरे में बंद कर दिया। बाद में उसके द्वारा 112 पर फोन करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया तथा काशीपुर उसके मायके पहुंचाया। कहा कि अगले दिन उक्त लोग उसके मायके आये तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन सादे कागज पर उसके हस्ताक्षर करा लिये। कहा कि शादी के बाद उसके पुत्री होने पर ससुराल वाले लड़की होने का ताना देते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियांे के खिलाफ धारा 498ए, 323, 506 आईपीसी व 3/4 दहेज एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
