Aaj Ki Kiran

दहेज प्रताड़ना में 16 पर केस

Spread the love

कुण्डा 6 मार्च। ग्राम मिस्सरवाला निवासी मरजीना पुत्री हबीब अहमद ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में अपने पति जुल्फकार उर्फ लाला, ससुर इंतजार अली, सास कमरजहां, देवर इकरार अली व फईम, ननद गुलिश्ता व शुहाना निवासीगण मौहल्ला बरबलान गली नं. 7 थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज कराया है। उधर, ग्राम बसई निवासी गुलफशा पुत्र यामीन ने अपने पति मुरशद, ससुर मौ. अहमद, सास रहीसी, जेठ सलीम, जेठानी रेशमा, जेठ गुलफाम, तहेरा जेठ इरफान व ननद नफीसा व नन्दोई नन्ने निवासीगण ग्राम बिजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर के खिलाफ धारा 147, 323, 498ए /504 आईपीसी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेद्व अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *