काशीपुर। एक शख्स ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए उसकी बहन की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। कोट पश्चिम काला सैयद हसनपुर अमरोहा जिला ;जेपी नगरद्ध निवासी अमित पुत्र चंद्रसेन ने काशीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन गीता का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम रम्पुरा खरमाशा हनुमान कॉलोनी काशीपुर निवासी राजेंद्र पुत्र किशनलाल के साथ विधिवत हुआ था। आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही बहनोई राजेंद्र, ससुर किशनलाल, सास लच्छो, नंद कमलेश, नंदोई विक्की आदि कम दहेज लाने के लिए रोज-रोज गीता को प्रताड़ित करते थे। कई बार गीता को पैसे लाने के लिए मायके भेजा गया। समझाने-बुझाने के बाद भी बहन के ससुरालियों पर कोई असर नहीं हुआ। अमित का आरोप है कि बीती 14 दिसंबर की रात 9 बजे बहन की ससुराल से उसके पास सूचना आई कि तुमने हमारी दहेज की बात नहीं मानी, इसलिए हमने गीता को जहर देकर उसकी हत्या कर दी है। अगर हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई की तो हम तुम्हें किसी झूठे केस में फंसा देंगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।