अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दहेज की मांग पूरी न होने पर नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया |पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति फहीम अहमद पुत्र इरफान सास रिहाना पति के दोस्त निजामुद्दीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांचr शुरू कर दी |
थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी आफरीन पुत्री जब्बार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी गांव के फहीम अहमद पुत्र इरफान के साथ हुई थी । आरोप है कि उसका पति नशे की लत के कारण फहीम लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करता रहता था | सास रिहाना आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगी I आए दिन ताने से दुखी होकर जब उसने विरोध करना शुरू किया तो मारपीट शुरू कर दी I इसी दौरान पति अपने दोस्त निजामुद्दीन को साथ लेकर घर आने लगा वह उस पर बुरी नजर रखने लगा और अश्लील हरकतों का जब उसने विरोध किया तो आसपास के लोग मोके पर जुट गए I आरोपी निजामुद्दीन उसे जान से मारने की धमकी देता वह फरार हो गया | उसने अपने पति व सास को घटना के बारे में बताया तो उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर उसे ही बदनाम करने का पच दिया । इस दौरान पति ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया उसी दिन से वह अपनी मां के साथ रह रही है | पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी I