दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया था तीन तलाक, पति समेत 7 पर केस

Spread the love

काशीपुर। विवाहिता के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के आरोप में पुलिस ने पति व ससुरालियों खिलाफ केस दर्ज किया है। मौहल्ला थानासाबिक निवासी रुखसार जहां पुत्री इंतजार हुसैन ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि 3 अप्रैल 2019 को उसका निकाह खालिक कालौनी, अल्लीखां निवासी मौ. आलम पुत्र सईद के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद ससुराली दहेज के रूप में एक कार व दो लाख रुपये की एफडी कराने की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर तीन महीने बाद पति मौ. आलम, सास रजिया, ससुर सईद देवर सोनू व भूरा, ननद हसीन व नूरजहां ने दहेज का ताना देते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि करीब पखवाड़े भर पूर्व उक्त सभी लोग उसके मायके आ धमके और मांग पूरी करने को कहने लगे। मना करने पर आगबबूला हुए पति ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया। तहरीर पर पुलिस ने धारा 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी व 3/4 दहेज प्रति. अधिनियम एवं 3/4 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello