काशीपुर। दहेज की मांग करते हुए विवाहिता से गालीगलौच व मारपीट करने के आरोप मंे पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी सायमा पुत्री मुनब्बर खां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह ग्राम लालपुर, पाकड़वाला शहजादनगर जिला रामपुर निवासी फईम खां के साथ हुआ था। आरोप है कि उसका पति और देवर 50 हजार रूपये और बाइक के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता का कहना है कि उसके पिता का निधन हो चुका है। दो बेटियां होने के बाद ससुरालियों की ओर से उत्पीड़न बढ़ता चला गया। आरोप है कि सात माह पूर्व पति, देवरों और देवरानी ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति फईम, देवर यासीन व बबलू और देवरानी फिजा के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।