दहेज उत्पीड़न मामले में विवाहिता की तहरीर पर पति, सास-ससुर के विरूद्ध केस दर्ज

Spread the love


काशीपुर। कम दहेज का ताना देकर पचास लाख रूपये व स्कार्पियो कार की डिमांड कर विवाहिता का शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करते हुए मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति व सास-ससुर के विरू( केस दर्ज किया है। आर्यनगर निवासी प्रियंका चैधरी पुत्री विजय सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 8 जून 2019 को उसका विवाह नजफगढ़ नई दिल्ली निवासी संदीप लांबा पुत्र जगदीश प्रसाद लांबा के साथ विधिवत हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद पति संदीप, ससुर जगदीश तथा सास कमला कम दहेज का ताना देते हुए पचास लाख रूपये व स्कार्पियों कार की मांग करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि पति द्वारा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश भी की गई। यही नहीं विवाहिता पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाकर उसे बेवजह परेशान भी किया गया। समझाने पर पति व सास-ससुर ने अपना व्यवहार नहीं बदला। तहरीर में विवाहिता ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विवाहिता के पति, सास व ससुर के विरू( धारा 323, 498ए, 377, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello