काशीपुर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नया भवन दस करोड़ रूपये से एस्काॅर्ट फार्म में बनेगा। इसके लिए बोर्ड ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। अब वित्तीय स्वीकृति मिलना शेष है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद लगभग डेढ़ साल में पीसीबी का कार्यालय नए भवन में शिफ्त हो सकता है। वर्ष 2011 में काशीपुर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय रामनगर रोड स्थित एक किराये के भवन में खोला गया था। तब से किराये के भवन में ही बोर्ड का कार्यालय चल रहा है। बीते दिनों क्षेत्रीय अधिकारी की ओर से नया भवन बनाने की मांग करते हुए शासन को लिखा गया था। इसके बाद तय हुआ कि पीसीबी
का नया आॅफिस एस्काॅर्ट फार्म में बनाया जाएगा। हाल ही में पीसीबी के बोर्ड ने नये भवन के निर्माण को स्वीकृति दे दी। तय हुआ कि जल निगम नए भवन का निर्माण करेगा। निर्माण की जिम्मेदारी मिलने के बाद जल निगम ने दस करोड़ रूपये की डीपीआर बनाई है। अब सिर्फ वित्तीय स्वीकृति मिलना शेष है। एक दो दिन में देहरादून में होने वाली बैठक में पीसीबी की बैठक में वित्तीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पीसीबी का आॅफिस नए भवन में पहंुच जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग डेढ़ साल
का समय लगने की उम्मीद है।