Aaj Ki Kiran

दर्दनाक हादसाः दो बस टकराई, मंजर देख कांप उठे लोग

Spread the love


बाराबंकी। हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नरेंद्रपुर मदहरा गांव के पास सोमवार सुबह साढ़े 4 बजे दर्दनाक हादसे को देख लोगों का कलेजा कांप उठा। दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए थे। जो बस टकराई थी उसका बायां हिस्सा गायब हो गया था। बस के ही पास कुछ लोग सड़क पर लहूलुहान होकर शांत पड़े थे जो कुछ अ(र्बेहोशी की हालत में मदद की गुहार लगा रहे थे। सड़क खून से लाल हो गई थी। पति चित्तनरायण के शव के सामने बैठी महिला बौवा देवी का यह दृश्य देखकर मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। करीब आधे घंटे बाद राहत कार्य शुरू हुआ तो एक्सप्रेसवे से लेकर हैदरगढ़ सीएचसी तक कोहराम मचा रहा। एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी सीएचसी में एक साथ इतने घायल आने की उम्मीद नहीं थी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह पहला बड़ा सड़क हादसा था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास सोमवार की भोर करीब साढ़े चार बजे खेतों में काम रहे किसान धड़ाम की तेज आवाज से चौंक पड़े। लोग दौड़कर एक्सप्रेसवे पर पहुंचे तो दर्दनाक मंजर सामने था। इसी दौरान उधर से गुजरने वाले वाहन भी रुकने लगे।  ग्रामीणों ने 108 व 112 नंबर पर सूचना देने की कोशिश की। करीब आधे घंटे तक लोग लहूलुहान होकर तड़फते रहे। करीब पांच बजे यूपीडा के कर्मचारी पहुंचे और एंबुलेंस से लोगों को सीएचसी हैदरगढ़ भेजा जाने लगा। साढ़े पांच बजे तक पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस पहुंचने लगी। देखते ही देखते 26 लहूलुहान लोग सीएचसी में पहुंच गए। तब केंद्र पर मात्र एक चिकित्सक डा. जयशंकर पांडेय, फार्मासिस्ट अंबरीश मिश्रा व वार्ड ब्वाय मौजूद थे। डाक्टरों की कमी पूरी करने के लिए कॉलोनी में मौजूद तृतीय व चतुर्थ श्रेणी स्टाफ को बुलाकर व्यवस्था संभालने का प्रयास शुरू हुआ। घायलों के लिए पर्याप्त स्ट्रेचर व बेड की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें कंक्रीट की बेंच व फर्श पर लिटाया गया। जबकि अन्य स्टाफ घायलों को एंबुलेंस से उतारकर नाम-पता नोट कर प्राथमिक उपचार देकर फिर उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ भेजने में लगा रहा। सुबह करीब नौ बजे एएसपी नार्थ पूर्णेंदु सिंह व एएसपी साउथ मनोज कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद करीब पौने 10 बजे डीएम डा. आदर्श सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल लिया। डीएम ने यहां मौजूद सीएमओ डा.  रामजी वर्मा ने पूरा हाल लिया। उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया। जबकि एसपी अनुराग वत्स घायलों का हाल लेने के लिए केजीएमयू पहुंच गए थे। आपको बता दें कि बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार भोर पहले से खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से दूसरी डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार बिहार निवासी मां-बेटे समेत आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। 13 घायल यात्रियों का इलाज केजीएमयू व लोहिया अस्पताल में जारी है। जिनमें आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर है। हादसे में दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक बस का आधा हिस्सा ही गायब हो गया। क्रेन मंगाकर दोनों बसों को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात बहाल करवाया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *