-पिता को पसंद नहीं बेटी का प्रेमी, शादी से किया था इंकार
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दर्जी की दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां पर कुछ युवकों ने दुकान में धावा बोला और युवक से भी मारपीट की। साथ ही तलवार से भी हमला किया गया। पुलिस मामले की पड़ताल की है। तोड़फोड़ की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जानकारी के अनुसाल, सोलन जिले के नालागढ़ में वार्ड-1 की शीतला वाली गली की यह घटना है। आधा दर्जन नकाबपोश युवक तलवारों और डंडों के साथ दर्जी की दुकान में घुसे और मारपीट की।
पुलिस थाना प्रभारी श्यामलाल कौंडल ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि युवक ने नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह शीतला माता गली में दर्जी की दुकान करता है। सदीक और अंकू के साथी आए तथा डंडों आदि से मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ की। दरअसल, शिकायतकर्ता का छोटा भाई और इनके ही समुदाय की सदीक मोहम्मद की लड़की आपस मे शादी करना चाहते हैं। इस बात को लेकर लड़की का पिता सदीक मोहम्मद नाराज था। आरोप है कि इसी वजह से दुकान में तोड़फोड़ की गई। पुलिस थाना प्रभारी श्यामलाल कुंडल ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।