मेरठ । मामूली बात पर दबंग ने मजदूर के पेट में छुरा घोंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया । घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गांव कपसाड का रहने वाला 24 वर्षीय युवक बृजमोहन उर्फ मव्वा बाल्मीकि गांव में ही राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता है । दोपहर वह खाना खाने के लिए अपने घर आया था। खाना खाने के बाद जब वह वापस काम पर जाने के लिए बाहर निकला तो गांव के ही रमेश उर्फ वांटेड पुत्र बालेश्वर तथा उसके साथ उसी का परिवारिक भाई नरेश भी खड़ा था । आरोप है कि जब बृजमोहन उनके करीब से गुजरा तो नरेश ने उस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि घूम कर क्यों चल रहा है जिस पर बृजमोहन ने कहा कि मैं घूम नहीं रहा है बल्कि अपने काम पर जा रहा है इतनी देर में आरोपी रमेश ने अपनी आंटी से छुरा निकाल कर उसके पेट में घोंप दिया जिससे बृजमोहन घायल होकर वहीं गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस पर फोन किया। लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची तो गांव के बीडीसी सदस्य संजय उर्फ बॉबी ने अपनी निजी कार से घायल को सरधना सीएससी तक पहुंचाया । सीएससी पर घायल को प्राथमिक उपचार देकर मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया । उधर आरोपी घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायल को मेडिकल भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।