कोटा । राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पुलिस स्टेशन में घुसकर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में उसकी आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि युवक एक वार्ड पार्षद की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। इससे नाराज होकर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार युवक का नाम राधेश्याम है और उसकी स्थिति बेहद गंभीर है। कोटा के एमबीएस अस्पताल से देर रात युवक को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि वह लगभग 40 प्रतिशत जल चुका है।
बता दें कि युवक द्वारा थाना में आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। शुक्रवार को ही विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे। एसपी केसर सिंह शेखावत व एसडीएम सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान एमबीएस अस्पताल में पीड़ित के परिजनों ने भारी हंगामा किया। उन्होंने आरोपी पार्षद को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई।