अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )
त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल ने किसानों को गणतंत्र दिवस पर 1097.58 लाख गन्ना भुगतान का तोहफा दिया है। वर्तमान पेराई सत्र में किसानों को 14 जनवरी तक का भुगतान किया गया है।
त्रिवेणी चीनी मिल के अपर महाप्रबंधक गन्ना टीएस यादव ने किसानों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में 14 जनवरी तक चीनी मिल में आपूर्ति किए गन्ने का 1097.58 लाख रुपये बैंक खातों में भेज दिया गया है। उन्होंने किसानों से मिल में साफ सुथरा जड़ पत्ती एवं अगोला रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है। उन्होंने गन्ना प्रजाति को. 0238 में लाल सड़न नामक भयंकर रोग आने के कारण बसंतकालीन गन्ना बुवाई में इस प्रजाति के गन्ने की बुवाई नहीं करने की अपील की है। इसके स्थान पर अन्य उन्नतशील गन्ना प्रजाति का चयन कर पैदावार बढ़ाने की अपील की है।