अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल के अपर महाप्रबंधक टी एस यादव के निर्देशानुसार उन्नत किस्म का गन्ना 14201, 15023, तथा 118 की बुवाई रामूवाला tv गणेश के किसान ओमकार सिंह के खेत में साढे तीन फीट की दूरी पर सिंगल वड मे करवाई गई तथा सबसे उन्नत किस्म का गन्ना 14201 ब्लॉक इंचार्ज कन्हैया चौहान ने लेदा गांव से उपलब्ध कराया। शुगर मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आनंद सिंह ने बताया कि बेमौसम बारिश से शरद कालीन गन्ने की बुवाई प्रभावित हुई है क्योंकि खेतों के सूखने में समय लगा है लेकिन अभी मौसम का तापमान शरद कालीन गन्ना बुवाई के हिसाब से ठीक चल रहा है जो भी किसान गन्ने की शरद कालीन बुवाई करना चाहते हैं बे निसंकोच गन्ने की बुवाई करें गन्ने के अंकुरण शीघ्र ही दिखाई देने लगेंगे किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। और किसान खेतों में अंतिम जोताई से पहले ट्राइकोडरमा डालना न भूलें तथा गन्ने के बीज को हेक्सास्टॉप तथा इमिडाक्लोप्रिड में ट्रीट करके ही बुवाई करें। । अपर महाप्रबंधक टी एस यादव ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त किसान साफ सुथरा ताजा तथा बिना जड़ एवं पत्ती का साफ सुथरा गन्ना मिल को आपूर्ति करें तथा सभी किसान त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल को अपनी मिल समझकर समृद्ध बनाए गन्ना बुवाई के दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह तेजपाल सिंह महेंद्र सिंह कैलाश सिंह रोहित कुमार ओमप्रकाश सिंह काव्य चौहान खुशीराम खुशीराम राजकुमार आदि मौजूद रहे।