Aaj Ki Kiran

त्रिवेणी चीनी मिल द्वारा नई पद्धति से खेती करने के उपकरण दिखाएं किसानों को

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल के उपाध्यक्ष वी वेंकट रत्नम के निर्देशानुसार शुगर मिल के अपर महाप्रबंधक टी एस यादव गन्ना खेती के लिए किसानों को नई पद्धति से खेती करने हेतु उपयोग में आने वाले उपकरण किसानों को शुगर मिल में दिखाएं ।तथा उनका प्रयोग करने से किसानों को विस्तार से लाभों की जानकारी दी। तथा इसी क्रम में चीनी मिल द्वारा गांव बादल झल्ला में कृषि कार्यों को करने हेतु लेबर से छुटकारा पाने ब कार्य समय से होने के लिए किसान उदय वीर सिंह के खेत पर कृषि यंत्र पेडी प्रबंधन यंत्र अर्थात आरएमडी मशीन का प्रदर्शन किया गया जिसमें किसानों को शुगर मिल के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार बालियान द्वारा आरएमडी मशीन द्वारा लाभ के बारे में बताया गया तथा कहा गया कि इसके प्रयोग द्वारा पेडी के गन्ने में अंकुरण ज्यादा होता है तथा मिल द्वारा खेती हेतु समस्त यंत्र जैसे टेंच रेजर छोटा ट्रैक्टर स्प्रे मशीन तथा आरएमडी मशीन आदि अनुदान पर दी जा रही है। वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक आनंद सिंह ने कहां कि फरवरी माह से बसंत कालीन बुवाई शुरू हो जाएगी किसान 238 गन्ना की बुवाई ना करें उत्तम किस्म 118 तथा 14201 एवं 15023 आदि की बुवाई कर अच्छी पैदावार ले। किसान नेता प्रीतम सिंह ने गन्ना किसानों से अनुरोध किया कि किसान सामूहिक रूप से भी यंत्र खरीद सकते हैं अनुदान का लाभ उठा सकते हैं प्रदर्शनी में सो दासपुर जॉन इंचार्ज अनिल डोगरा गन्ना क्षेत्राधिकारी अमित कुमार गन्ना सुपरवाइजर हिमांशु चौहान किसान मनोज चौधरी खेम सिंह मुजफ्फर अली रामचंद्र सिंह सुभाष चंद्र मेघ चंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *