देहरादून। जन संवाद समिति उत्तराखंड ने अपने संस्थापक अध्यक्ष का. बच्चीराम कौंसवाल की स्मृति में हर वर्ष तीन लोगों की सम्मानित करने की घोषणा की है। यह सम्मान जनपक्षीय साहित्य, जनपक्षीय पत्रकारिता और जन संघर्षों के लिए हर वर्ष एक-एक व्यक्ति को दिया जाएगा। समिति के सचिव सतीश धौलाखंडी ने बताया कि 24 फरवरी को कॉ. कौंसवाल की पुण्यतिथि पर पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चयन समिति को पर्याप्त समय नहीं मिल पाने के कारण जनपक्षीय साहित्य और जन संघर्षों के लिए किसी के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई। जनपक्षीय पत्रकारिता सम्मान स्वतंत्र पत्रकार त्रिलोचन भट्ट को देने का फैसला किया गया। 24 फरवरी को उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रस्तावित समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।