त्यागपत्र देने वाले आईएएस अभिषेक ने की सनी लियोनी के साथ शूटिंग

Spread the love

लखनऊ। उत्तरप्रदेश कैडर के त्यागपत्र देने वाले आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह ने अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत कर दी है। अभिषेक ने बालीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ  एक रैंप सॉन्ग की शूटिंग है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के माध्यम से अपने शुभचिंतकों को दी है।
 मजे की बात यह है कि रैंप सॉन्ग को उन्होंने खुद गाया है। एक्स पर एक वीडियो शेयर कर अभिषेक सिंह ने लिखा, “मेरे जौनपुर के भाइयों, बहनों और बुजुर्गों हमने अपना डेब्यू रैंप सॉन्ग की शूटिंग खत्म कर ली है। इस गाने को मैंने खुद गाया है, जिसके बोल हैं मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं है। सनी लियोनी की मौजूदगी से वीडियो में ग्लैमर का तड़का लगा है। उम्मीद है आप सभी लोग इसे पसंद करेंगे।”मूलतः जौनपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह का लगाव शुरू से ही बॉलीवुड से रहा है। अभी हाल ही में उन्होंने जौनपुर में भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया था, जिसमें फिल्मी हस्तियों ने भी शिरकत की थी। अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस हैं और मौजूदा समय में बांदा जिले की डीएम हैं।
अभिषेक सिंह उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्हें गुजरात चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया। वहां उन्होंने सरकारी गाडी के साथ ली गयी एकक फोटो को शेयर किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें हटाते हुए उत्तर प्रदेश भेज दिया गया था। जिसके बाद फरवरी से ही वे निलंबित चल रहे थे।गौरतलब है कि 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह काफी दिनों से निलंबित चल रहे थे। जिसके बाद इसी महीने उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि अभी तक उसे स्वीकार नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello