जबलपुर, । अधारताल थाना अतंर्गत न्यू वंहृचनपुर में उबाले हुये टमाटर के गंजे में गिरे एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू वंहृचनपुर निवासी २८ वर्षीय अंचल वर्मा के घर पर तेरहवीं के कार्यक्रम के दौरान बन रहे भोजन के पास उबाले हुये टमाटर की गंज में २ वर्ष ८ माह का बच्चा अनिरुद्ध वर्मा गिर गया, जिसके कमर के नीचे का हिस्सा व पीठ झुलस जाने के कारण उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी उपचार दौरान गत रात लगभग ९.३० बजे मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।