अनिल शर्मा
मुरादाबाद ( ठाकुरद्वारा I
तेज रफ्तार मारूती वैन चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक की साइकिल भी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई Iमौके पर जुटी भीड़ ने मारूती वैन चालक को वैन सहित पकड़ लिया | तत्काल घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया |
कोतवाली क्षेत्र के गांव राघुवाला निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र नवभारत सिंह किसी काम से ठाकुरद्वारा साइकिल से आया था दोपहर 4:00 बजे के आसपास साइकिल से अपने गांव वापस जा रहा था ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर फैजुल्लागंज स्थित शुक्रताल शिव मंदिर पर पीछे से आए तेज रफ्तार मारुति वैन चालक ने साइकिल सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी । जिसमें युवक सड़क पर गिर गया और उसकी साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | मौके पर जुटी भीड़ ने थाना अधिकारी के गांव मासूमपुर निवासी जुबेर पुत्र रियासत को मारुति वैन सहित पकड़ लिया और घायल को उपचार के लिए तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया | सूचना पर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया जिस पर परिजन उत्तराखंड के काशीपुर अस्पताल में ले गए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारुति वैन चालक को अपने कब्जे में ले लिया ।