उन्नाव। रविवार दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। महिला पति के साथ भाई को राखी बांध कर घर लौट रही थी। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजरा गरेरेपुरवा गांव की अनीता पति दिनेश निषाद के साथ निहालखेड़ा गांव सियाराम के यहां राखी बांधने गई थी दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दम्पति बस के नीचे आ गए। सिर में चोट लगने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चौकी इंचार्ज संजीव कुमार शाक्य ने शवों की पहचान कराने की कोशिश की। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। दोनों तीन बच्चे विजय (15), दिपांशी (12) व ज्योति (9) को छोड़ गए हैं।