संभल। तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दादा, मां-बाप और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। अनियंत्रित बोलेरो सड़क से उतरकर खेत में पहुंच गई। हादसे के बाद चालक मौका पाकर भाग गया। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से मातम पसर गया। थाना क्षेत्र के गांव उमरा निवासी विपनेश (24 वर्ष), दो मासूम बेटों चार साल के अनिकेत और डेढ़ साल के बेटे आरके के साथ ही पत्नी प्रीति (23 वर्ष) और पिता राम निवास सिंह (55 वर्ष) के साथ बदायूं जिले के सहसवान गया था। मासूम बेटे आरके को दवाई दिलाने के बाद कौलयाई की साप्ताहिक बाजार से दो बकरियां खरीदने के बाद सभी पांच लोग बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। गुन्नौर क्षेत्र में गांव कादराबाद के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में दादा रामनिवास और दोनों पोतों अनिकेत तथा आरके की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि विपनेश और उसकी पत्नी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गए।