सजाउद्दीन अंसारी
अफजलगढ़। तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार में मारी टक्कर। हादसे में 2 लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार कार की टक्कर से गड्ढे में जाकर गिरी खड़ी कार। दोनों कार के हादसे में उड़े परखच्चे। नेशनल हाईवे पर सुबह तड़के हुआ हादसा। हादसा बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब नेशनल हाईवे 74 पर शुगर मिल के निकट सुबह तड़के लगभग 5:00 बजे एक कार में सवार होकर 5 लोग काशीपुर से हरिद्वार जा रहे थे और वह नेशनल हाईवे पर सुबह तड़के 5:00 बजे लघुशंका के लिए रुके जब उनकी कार रोड पर खड़ी थी तो एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार साइड में गड्ढे में जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई।
कार सवार पंकज ने बताया कि वह 5 लोग कार में सवार होकर काशीपुर से हरिद्वार जा रहे थे। वह यहां लघुशंका के लिए रुके हुए थे उनकी खड़ी कार में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।उनकी कार में हेंड ब्रेक लगे हुए थे।हादसे में टक्कर मारने वाली कार में सवार दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि खड़ी कार सवार किसी को चोट नहीं आई सभी सकुशल है।