ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )। तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार इमाम की बाइक में टक्कर मार दी ।जिसमे इमाम की मौके पर मौत हो गई I मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची, पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
थाना डिलारी के गांव चांदखेड़ी निवासी 25 वर्षीय समीर अहमद पुत्र रियासत जनपद बिजनौर के शेरकोट मे स्थित एक मस्जिद में इमामत करते थे I वह अपने गांव चांदखेड़ी के लिए सुरजयनगर डिलारी मार्ग पर अपनी बाइक से जा रहे थे । गांव लाला वाला पीपलसाना के पास सामने से तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में टक्कर मार कर इमाम को रौंद दिया । जिसमें इमाम की मौके पर मौत हो गई I मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होते देख घटना के बाद कार चालक कार को छोड़ फरार हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया । हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी । सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे । जवान बेटे की मौत की खबर मिलते परिवार के लोगों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले पीएम को भेज दिया । मां ख्वाजा भाई रियासत , नसीब ,बहन शमा और इमरत जहां का रोते बिलखते बुरा हाल था