पिंजरा लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। बीती रात तेंदूए ने पशशाला में धावा बोलकर बछड़े को अपना निवाला बना डाला ।
कोतवाली के गांव रामूवाला गणेश में बीती रात चौधरी सुखबीर सिंह की गाय का बछड़ा घर की बराबर में टीन शेड में बंधा हुआ था । रात को तेंदुऐ उसे बुरी तरह मारकर अपना निवाला बनाया । पता उस समय चला जब बुधवार की सवेरे घर के लोग पशु बांधने के लिए उठे तब देखा कि सारे में खून खून और बछड़े का मुंड और कुछ हड्डियां पड़ी हुई है । अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा कार्य कर्ता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कुछ महिलाओं के नौजवानों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है । कि वन विभाग के द्वारा अति शीघ्र रामू वाला गणेश में पिंजरा लगाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके इस घटना को लेकर पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है । प्रदर्शन करते हुए सुमन देवी संतोष देवी राखी रानी सरोज देवी पुष्पा देवी मीनू चौधरी मंजू देवी विवेक चौधरी गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे ।