तेंदुए के आतंक से स्कूल कॉलेज बंदः दहशत में लोग

Spread the love



-गंगा बैराज की तरफ आबादी क्षेत्र में घुसा, आबादी वाले क्षेत्र में खतरा
-गार्ड रूम के पास रात करीब 1 बजे तेंदुआ गंगा बैराज पर देखा गया  


कानपुर। कानपुर में बीते 3 दिनों से एक तेंदुआ ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। तेंदुए की दहशत से लोग घबराए हुए हैं। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में नाकाम ही रही है। वन विभाग की टीम ने नाइट विजन कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं। नई लोकेशन के मुताबिक तेंदुआ अब गंगा बैराज की तरफ घुस गया है, इससे आबादी वाले क्षेत्र में भी खतरा मंडराने लगा है। सिंचाई विभाग में तैनात माली जयकिशन ने बताया कि रात में अब काम करना बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो गया है तो अकेले निकलने की हिम्मत भी नहीं है। हम लोग दिन में भी दो से तीन की टीम के साथ ही निकल रहे हैं। गार्ड ने बताया कि गार्ड रूम के पास रात करीब 1 बजे तेंदुआ गंगा बैराज पर देखा गया है। इसके फौरन बाद अन्य कर्मियों ने जब शोर मचाया तो बाघ पीछे की तरफ बने जंगल मे भाग गया।
  इस दौरान सुबह पास ही स्थित पार्क में पंजे के निशान भी मिले हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचीं वन विभाग की टीम ने पंजो के निशान पर सर्किल बना दिये हैं। वहीं कई कर्मचारी तेंदुए की दहशत से कार्यालय भी नहीं पहुंचे हैं। दरअसल पहले दिन नवाबगंज स्थित वीवीएसडी कॉलेज और पंडित दीन दयाल स्कूल में तेंदुआ देखा गया है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए टीमें लगातार जुटी हैं। उसके हमले के खतरे को देखते हुए स्कूल और कॉलेज को बंदकर उसकी तलाश शुरू की गई है। तेंदुए के संभावित आने-जाने के रास्ते पर नाइट विजन कैमरे लगाए जा रहे हैं। 7 कैमरे स्कूल और कॉलेज कैंपस में लगाए गए हैं। बाकी 3 कैमरे गंगा कटरी क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं। तेंदुए की दहशत से दूसरे दिन भी सभी कालेज बंद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello