तीसरे पति के साथ रह रही महिला की जेल से छूटे पति ने की निर्मम हत्या

Spread the love


लखीमपुरी खीरी । हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव तिरलोक में तीसरे पति के पास रह रही महिला को जेल से छूटे दूसरे नम्बर के पति ने बीती 22/2/2022की रात्रि को सुशीला देवी को किसी तरह अपने जाल में फंसाकर बुला लिया फिर उसकी चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी है।और घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सुचना  पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया था । हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तिर्लाेक पुर निवासी हीरालाल कुछ वर्षाे पहले पुलिस के एस आई पद से सेवानिवृत्त होकर गांव में रह रहे थे। उनकी विवाहित पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी।उसके बाद हीरालाल ने तकरीबन एक साल पहले जेल में बंद चल रहे रछेइला बाजिद पुर थाना मोहम्मदी निवासी सन्तराम की पत्नी सुशीला 57 से प्रेम संबंध बना लिए थे।सुशीला बतौर पत्नी यहाँ आकर घर पर रह रही थी।इस बीच हाल में जेल से छूट कर आए सन्तराम को यह बात खराब लगी।जिससे वह रंजिश मानने लगा। फिर किसी प्रकार 22/2/2022की रात्रि को मौका पाकर संतराम ने सुशीला को गांव के बाहर बुला कर चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर फरार हो गया। बुधवार की सुबह परिवार वालों ने सुशीला को ढूंढना चालू कर दिया उसके बाद परिवार वालों को पता चला की गांव के बाहर सुशीला की किसी ने हत्या कर दी है हत्या की सूचना मिलते परिवार वालों में कोहराम मच गया फिर घटना की सूचना हैदराबाद पुलिस को दी घटना पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था फिलहाल हैदराबाद पुलिस ने सुशीला के हत्यारे    संतराम की गिरफ्तारी अभी तक नहीं कर सकी है   इस घटना के संबंध में हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश श्री वास्तव ने बताया कि वर्तमान पति की तहरीर पर हत्यारोपित दूसरे पति सन्तराम के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हत्यारोपी संतराम की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello