तीन सड़कों के निर्माण को एक करोड़ 61 लाख रूपये की मिली मंजूरी: विधायक बेहड़

Spread the love

तीन सड़कों के निर्माण को एक करोड़ 61 लाख रूपये की मिली मंजूरी: विधायक बेहड़

तीन सड़कों के निर्माण को एक करोड़ 61 लाख रूपये की मिली मंजूरी: विधायक बेहड़
तीन सड़कों के निर्माण को एक करोड़ 61 लाख रूपये की मिली मंजूरी: विधायक बेहड़

रुद्रपुर। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि राज्य योजना अंतर्गत ग्राम अंजनिया, कनकपुर और सोनेरा में एक करोड़ 61 लाख रुपये से बनने वाली तीन सड़कों को मंजूरी मिल गई है। सभी सड़कों का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विधायक बेहड़ ने बताया कि 69.70 लाख की लागत से पनचक्की फार्म नहर से सुनहरा तक दो किमी सड़क निर्माण, 48.01 लाख से ग्राम अंजनिया में श्मशान घाट की 700 मीटर सड़क निर्माण, 44.07 लाख रुपये की लागत से ग्राम कनकपुर में 1.5 किमी प्रतापपुर मार्ग निर्माण की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति राज्य योजना से मिल गई है। वहीं विधायक ने ग्रामीण जनसंवाद के चैथे दिन ग्राम दोपहरिया, पंतपुरा, अंजनिया, पुरानी गिद्दपुरी, गिद्दपुरी व वीरूनगला में लोगों की समस्याएं सुनीं और ग्रामीणों से उनके गांव के संबंध में विकास कार्यों के सुझाव मांगे। इस दौरान बेहड़ ने विधायक निधि से निर्मित 15 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें ग्राम पंतपुरा में 4.72 लाख से निर्मित देवी मंदिर में कमरे की छत और ग्राम अंजनिया में 10 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक स्थान में कमरे के निर्माण शामिल हैं। इस दौरान विनोद पंत, ओमप्रकाश गंगवार, गुलशन सिन्धी, धर्मेन्द्र सिन्धी, गुरदेव सिंह, हीरालाल गंगवार, किशन बजाज, भानु वासवानी, नरेंद्र बागवानी, रमेश चंद, ज्ञानीगिरी, रजत गंगवार, करन, प्रतीक पंत आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello