-व्यापारियों ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ किया पुलिस का घेराव, सुरक्षा की मांग

काशीपुर। अर्शदीप ढल्ला के नाम से नगर के तीन सर्राफा व्यापारियों को आई करोड़ों की रंगदारी की कॉल ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा व्यापार मंडल पदाधिकारियों समेत दर्जनों व्यापारियों के साथ आज कोतवाली पहुंचे तथा उन्होंने एसएसआई प्रदीप मिश्रा का घेराव किया। उन्होंने बताया कि बीती शाम करीब 4 बजे कॉल आई और उसने कहा कि वह कनाडा से अर्श डल्ला बोल रहा है। कॉलर ने कहा कि वह व उसके परिवार को अच्छी तरह जानता है। कहा कि उसे शाम तक एक करोड़ रूपये चाहिए नहीं तो उस पर व उसके परिवार पर गोलियां चलवा देगा। पार्क रोड स्थित अलंकार ज्वैलर्स
के स्वामी महेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शाम करीब चार बजे एक कॉलर ने फोन कर उन्हें धमकाते हुए 30 लाख की रंगदारी की मांग की। अग्रवाल ज्वैलर्स के स्वामी पुनीत अग्रवाल ने भी एक कॉलर पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। वहीं एसएसआई ने व्यापारियों को सुरक्षा देने की बात कही है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी,
उपाध्यक्ष जतिन नरूला, महामंत्री अमन बाली, डा. एमए राहुल समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।