तीन वाहन चोर गिरफ्तार, आठ बाइकें बरामद

Spread the love



काशीपुरा। पुलिस ने चोरी की 8 बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी अभय सिंह ने घटना विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने शादी समारोह से बाइक चोरी होने पर कुंडा थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पीछा करने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के पास से बाइक के कागजात मांगने पर पता चला कि यह बाइक कुंडा थाना में चोरी के आरोप में पंजीकृत है। आरोपियों ने बताया है कि यह बाइक उन्होंने शादी समारोह से चोरी करने के अलावा सात अन्य बाइक भी चोरी की हैं। पुलिस ने युवकों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर सात अन्य बाइक भी बरामद कीं। एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं नशा करते हैं। नशे की पूर्ति के लिए उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से बाइकें चोरी करते हैं। आरोपियों ने अपना नाम नितिन कुमार उर्फ विक्की पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी पूरनपुर नादेही चीनी मिल थाना जसपुर, गौतम कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी पूरनपुर एससी मोहल्ला थाना जसपुर व जैनूल आबदीन पुत्र जबरूद्दीन निवासी ग्राम बैलजूड़ी थाना कुंडा बताया। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जांच में पता चला कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई थानों में इनके खिलाफ चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से ,सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फत्र्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चंद, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, गिरीश पाटनी, त्रिलोक सिंह, नरेश चैहान, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello