काशीपुर। अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 ;2द्ध के मुकदमें में वांछित अमर सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम सेमलपुरी कुंडेश्वरी, आबकारी अधिनियम की धारा 60 के मुकदमें में वांछित हरजीत सिंह पुत्र स्व. ठाकुर सिंह निवासी ग्राम खाईखेड़ा तथा धारा 380/411 आईपीसी के मुकदमें में वांछित हरदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी शगुन गार्डन के पास काशीपुर कोे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में कुण्डेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, दीवान गिरी व कांस्टेबल कुलदीप कुमार थे।