काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन क्रैकडाउन, एनबीडब्ल्यू एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में काशीपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय एसीजेएम काशीपुर के यहां से धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जारी वारंट के आधार पर रामनगर रोड स्थित रामश्याम काॅलोनी निवासी जितेंद्र चावला पुत्र रामसहाय चावला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वालों में कटोराताल पुलिस चैकी प्रभारी नवीन बुधानी व कांस्टेबल प्रेम सिंह थे। उधर, न्यायालय एसीजेएम काशीपुर की अदालत से धारा 323, 354, 325 आईपीसी के मामले में जारी वारंट के आधार पर वजीर अहमद पुत्र मौ. उमर को पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल, कांस्टेबल गिरीश मठपाल व गौरव सनवाल द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इधर, कुंडा थाने की महिला उपनिरीक्षक सोनिका जोशी व कांस्टेबल अमित कुमार ने अदालत से धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जारी वारंट के आधार पर ग्राम श्यामनगर थाना कुंडा निवासी विशंभर सिंह पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।