अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने वाहन सवार तीन लोगों को सात ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। स्मैक बेच कमाई गई करीब 40 हजार 500 रुपये धनराशि भी बरामद की। तीनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उनका वाहन भी जब्त कर दिया गया। आरोपितों में एक इंजीनियर, एक होटल प्रबंधक और एक बिल्डर्स है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम बाग्गाड-पुल, बाटुली पर दन्या पुलिस गश्त में थी। टीम ने बुलेरो वाहन संख्या यूके 05 सी- 4808 को रोका। पुलिस को देखकर वाहन सवार भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने किसी तरह वाहन को रोक संदिग्ध पाए जाने पर वाहन सवारों की तलाशी ली। तलाशी में पिथौरागढ़ जिले के सुवाकोट वड्डा निवासी विशाल सुकोटी, ग्राम तायल निवासी राहुल लोहिया और कुमैडघ् निवासी मनोज सिंह महर के पास सात ग्राम स्मैक, 40500 रुपये नगद और इलेक्ट्रिक तराजू बरामद हुआ। स्मैक की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है।दन्या थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि तीनों आरोपित यूपी के बिलासपुर और रामुपर से स्मैक लेकर पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बेचने के लिए ले जा रहे थे। विशाल सिविल इंजीनियरिंक का छात्र, राहुल रेड एंड ब्लू में मैनेजर और मनोज बिल्डर्स है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि उनके वाहन को जब्त कर दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष समेत एसआई ललित सिंह, आरक्षी प्रकाश नगरकोटी, सुरेंद्र नेगी आदि रहे।