टनकपुर। तीन युवक शारदा घाट में नहाते समय नदी की तेज धारा में बह गए। घाट में मौजूद जल पुलिस ने दो श्रद्धालुओं को सही सलामत बाहर निकाल लिया जबकि देरी से मिले बरेली निवासी तीसरे युवक की उपचार से पहले ही मौत हो गई।
पूर्णागिरि दर्शन के लिए बरेली और बदायूं (उत्तर प्रदेश) से रविवार को आए सार्थक सक्सेना (22) पुत्र प्रदीप सक्सेना, निवासी सिविल लाइन माल गोदाम रोड बदायूं, पुष्पेन्द्र मौर्य (22) पुत्र दीनदयाल मौर्य, निवासी चित्रांश नगर जिला परिसर बदायूं तथा अभिषेक गुप्ता (23)पुत्र स्वर्गीय राजीव गुप्ता, निवासी इंदिरा नगर निकट शिव मंदिर बरेली, शारदा घाट में स्नान कर रहे थे। तभी पांव फिसलने से तीनों नदी मे बह गए। शोरगुल सुन जल पुलिस के सिपाहियों ने रेसक्यू चला कर पुष्पेंद्र मौर्य और सार्थक सक्सेना को बचा लिया। अभिषेक गुप्ता भंवर की चपेट में आ गया था। उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा। युवक को नदी से निकालकर उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।