तीन माह से वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

Spread the love



काशीपुर। तीन माह के वेतन के लिए श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन कर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की। श्रमिकों ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से भी मामले की शिकायत की है।
बाजपुर रोड इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित एक फैक्ट्री के श्रमिक सोमवार को फैक्ट्री प्रबंधन के विरोध में उतर आए। श्रमिकों ने फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण उन्हें जीवनयापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोई भी दुकानदार उन्हें उधार सामान देने के लिए तैयार नहीं हैं। फैक्ट्री प्रबंधन का बर्ताव भी उनके प्रति ठीक नहीं है। बिना किसी सूचना के श्रमिकों को निकाल दिया गया है जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन मनमानी कर रहा है। निकाले गए श्रमिकों के सामने अब जीवन यापन की समस्या हो गई है। फैक्ट्री प्रबंधन उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। अब फैक्ट्री प्रबंधन श्रमिकों को वेतन देने से भी इनकार कर रहा है। वार्ता करने के बावजूद वेतन देने से इनकार किया गया। इस दौरान रजत कुमार, राहुल, अमित, अरुण, अरविंद प्रमोद, देवेंद्र, विपिन आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello