काशीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा श्री राम चन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हार्टफुलनेस के सहयोग से तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मेयर ऊषा चौधरी ने किया। शिविर में सीएम भण्डारी और आरसी शर्मा द्वारा योग और मेडिटेशन की बारीकियों पर चर्चा की गई और योगा अभ्यास कराया गया। साथ ही ज्ञान सरीन डॉ. आलोक टंडन, डॉ. रेनू टंडन, डॉ. अनिल लुम्बा, उमा लुम्बा कपूर, सुनीता चक्रपाणि, राजेश तिवारी व )षिराज चक्रपाणि द्वारा ध्यान कराया गया और इस पर विस्तृत चर्चा हुई। इन तीनों दिन लगभग 500 लोगांे ने इसका निशुल्क प्रशिक्षण लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. रवि सिंगल, डॉ. गोयल, डॉ. इला मल्होत्रा, डॉ. नरुला, मोना वात्सल, रूबी चौहान, दयाशंकर, गौरव सक्सेना, अमित, वीना महरोत्रा, कांडपाल, सीबी मौर्या, सूर्य प्रताप सिंह, पूनम सक्सेना आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।