काशीपुर। नगर क्षेत्र में दिनों मोबाइल लूटकर भाग जाने का आतंक छाया हुआ है। पिछले तीन दिनों में बाइक सवार उचक्कें तीन लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो गये। अलग-अलग स्थानों पर घटित तीनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मोबाइल लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
खड़कपुर देवीपुरा अंतर्गत प्रकाश सिटी निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र दलजीत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 2 जून को वह टांडा तिराहा पर खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था कि बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल लूटकर भाग निकले। उधर पुष्प विहार कालोनी निवासी गुरमेज सिंह पुत्र अजायब सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 3 जून को वह बड़ा गुरूद्वारा के निकट आनंद नर्सरी के सामने खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था कि बुलट बाइक पर सवार दो युवक वहां से गुजरे। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने धक्का देकर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये। वहीं प्रकाश रेजीडेंसी निवासी संगीता रावत पत्नी वीरेन्द्र पाल द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया कि 4 जून को बाजार से घर लौटते समय स्टेडियम तिराहा के निकट बाइक सवार दो युवक उसे धक्का देकर मोबाइल लूट ले गये। पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ धारा 392 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल लुटेरों की जांच शुरू कर दी है।