Aaj Ki Kiran

तीन दिन नहीं चलेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनेंः छह का बदला रूट

Spread the love

सहारनपुर। सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम 25 से 29 अक्टूबर तक चलेगा जिसके चलते अगले तीन दिन हेमकुंड एक्सप्रेस समेत 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेगी और छह ट्रेनें बदले रेल मार्ग से चलेंगी। ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी साथ ही रेलवे को भी करोड़ों रुपये का नुकसान होगा।
आगे दीपावली का त्योहार है। इससे पहले रेलवे ने सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू करने का फैसला किया है। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिससे रेलवे को भी करोड़ों रुपये का नुकसान होगा। यात्रियों का कहना है कि दिसंबर से फरवरी के बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द रहेंगी। तब यह कार्य ज्यादा आसानी से किया जा सकता था। लेकिन अब त्योहार के मौके पर असमय नॉन इंटरलॉकिंग करके यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। 25 से 29 अक्टूबर के बीच बेगमपुरा एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, हेमकुंड समेत 12 ट्रेनें रद्द रहेगी। इनके अलावा लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल, अर्चना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुर्गियाना सुपरफास्ट स्पेशल, श्रीमाता वैष्णों देवी स्पेशल ट्रेन को सहारनपनुर, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *