हरिद्वार। पथरी पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर दो चोरियों का खुलासा करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। निे शस से पुलिस ने तीन तमंचे, जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक लाख की नगदी, मन्दिर से चोरी किया गया समान, बुलट मोटर साइकिल, कार आदि बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेेल भेज दिया। पथरी पुलिस के अनुसार सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने मन्दिर और मिनी बैंक में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक लाख की नगदी, मन्दिर से चोरी किया गया समान, बुलट मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शादाब, शहबाज, शहजाद पुत्रगण नाजिम निवासीगण धनपुरा पथरी हरिद्वार और शादाब पुत्र हसन अली निवासी पदार्था पथरी हरिद्वार बताते हुए मन्दिर और मिनी बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।