अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी गौ तस्करी का मामला क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है l जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है l ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गौ मांस की तस्करी के तीन आरोपियों को फरीदनगर से गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किये |
बता दें कि कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार ग्राम फरीदनगर में गश्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गांव के कुछ व्यक्ति उत्तराखंड के ग्राम गुलरिया से गौ मांस लेकर यूपी के क्षेत्र में गौ मांस बेचने आ रहे हैं, पुलिस ने मौके पर दबिश देकर अब्दुल पुत्र राजा हुसैन निवासी ग्राम फरीदनगर, साने आलम पुत्र कयूम निवासी ग्राम फरीदनगर, इकराम पुत्र मेहंदी हसन सहित तीन लोगों को पकड़ लिया ।
उनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से 25 किलोग्राम गौ मांस बरामद हुआ वही अभियुक्त अब्दुल पुत्र राजा हुसैन व इकराम पुत्र मेहंदी हसन के पास से अवैध चाकू तथा साने आलम पुत्र कयूम के पास से 12 बोर का तमंचा तथा का चार कारतूस बरामद किए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।