रामनगर। तितलियां किस को अच्छी नहीं लगती बच्चें हो या बड़े सभी तितली को देख कर खुश हो जाते हैं पर्यटकों के मन को भी तितलियाँ खूब भाती है। उन्हें देख कर मन आनंदित हो जाता है । कॉर्बेट में भी तितली का विशेष महत्व है, पर्यावरण के प्रति भी तितली का अहम योगदान है। रामनगर के ग्राम क्यारी के अलाया रिसोर्ट में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच तितलियों को बचाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तितलियों की गिनती, और प्रजातियों के बारे में पर्यटकों और स्थानीय लोगो को जागरूक किया जाएगा।