भोपाल। राजधानी पुलिस इन दिनों एक वृ( महिला तांत्रिक से बेहद परेशान हैं। वह उन मकानों की चैखट पर जा धमकती है, जिनमें बच्चे घर पर रहते हैं और बड़े अपनी-अपनी नौकरी पर चले जाते हैं। घर में मौजूद बच्चों को वह सम्मोहित कर घर के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाती है। उसकी तलाश में इन दिनों पुलिस रायसेन, राजगढ़ और विदिशा के भी चक्कर लगा रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। महिला पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो जाती है। अब पुलिस ने इस महिला की जानकारी देने वाले 30 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। चैंकाने वाली बात यह है कि तांत्रिक महिला इतनी शातिर है कि यह पहले ही घरों की रेकी कर लेती है। फिर लूटपाट कर फरार हो जाती है और कोई सुराग तक नहीं छोड़ती। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महिला काला जादू करके अपने कब्जे में महिलाओं और उन बच्चों को लेती है, जो जल्द उसकी बातों में आकर बिना किसी को बताए घर में रखे रुपये और जेवरात उसके हवाले कर देते हैं। अभी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस में महिला की जानकारी देने वाले को 30 हज़ार रुपये इनाम देने की बात कही है। पुलिस को 9479990547, 9407075829 नंबरों पर जानकारी दी जा सकती है। बता दें की बुजुर्ग महिला भोपाल के टीटीनगर में डा अरविंद चैहान के घर से करीब पांच लाख का सामान इसी तरह से चोरी करके गायब है। वह मंडीदीप, बाड़ी और ब्यावरा में सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। यह महिला पुलिस से बचने के लिए इन दिनों पैदल या बस में सफर करती है और अलग-अलग रैन बसेरा में ठहरती है। महिला की गिरफ्तारी के टीटीनगर की दो टीमें और क्राइम ब्रांच की एक टीम लगी है। इन टीमों ने भोपाल के आसपास के जिलों में उसकी खोजबीन की है।