मेरठ। जागृति विहार निवासी युवक को इंटर कॉलेज में शिक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर तांत्रिक ने पांच लाख रुपये हड़प लिए। एसएसपी को शिकायत दी गई, जांच और मुकदमे का आदेश दिया गया है। जागृति विहार निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह एमपीएड हैं। उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात बिजनौर निवासी शशिकांत से हुई। शशिकांत ने उसकी नौकरी दिल्ली में एक इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक लगवाने की बात कही। बताया कि 7 लाख रुपये में नौकरी लग जाएगी और पांच लाख रुपये एडवांस देने होंगे।20 मार्च 2021 को पांच लाख रुपये लोन पर लेकर शशिकांत को दिए। वादा किया गया कि 10 दिन में नियुक्ति पत्र मिल जाएगा और दिल्ली में राजीव मंडल नामक व्यक्ति से मुलाकात कराई। न तो नौकरी लगी और आरोपी रकम भी वापस नहीं कर रहा है। आरोप लगाया कि आरोपी शशिकांत तांत्रिक है और परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है। मुकेश की ओर से एसएसपी मेरठ कार्यालय पर शिकायत दी गई है।