नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट के रास्ते सोना नकदी और ड्रग्स की तस्करी करने वाले आए दिन हैरान करने वाले तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कभी लहंगे के बटन में डॉलर छिपाकर लाते हैं तो कभी बैग में खुफिया जगह बनाकर ड्रग्स की तस्करी करते हैं। हाल ही में सोने की तस्करी करने वाले ऐसे दो यात्रियों को कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से पकड़ा है। एक यात्री ने 18 टॉफी के अंदर सोना भरा हुआ था। वहीं दूसरा कैप्सूल के आकार के पाउच में सोने छिपाकर ले जा रहा था। दोनों के पास लगभग एक किलो सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। कस्टम के अनुसार मस्कट से एक यात्री आईजीआई के टर्मिनल 3 पर आया। कस्टम विभाग ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में काफी टॉफियां मिली। इन्हें खोलकर देखा तो 18 टॉफी के अंदर सोना था। उसने बताया कि वह मस्कट से सोना छिपाकर लाया था। उसके पास 355 ग्राम सोना बरामद हुआ। वहीं, बैंकॉक से आए एक भारतीय की जांच की गई तो उसके पास दो कैप्सूल जैसे पाउच बरामद हुए। उसने इन पाउच में 652 ग्राम सोना छुपा रखा था। 30 अगस्त को विदेश जा रहे एक यात्री को सीआईएसएफ ने पकड़ा था। उसके बैग में एक खास तरह का लहंगा मिला, जिसके बटन डॉलर के थे। इन्हें जब निकाला गया तो वह लगभग 41 लाख रुपये के मिले। उसके बैग से काफी मात्रा में लहंगे के बटन मिले थे और इन सबके अंदर डॉलर छिपाकर रखे गए थे।