काशीपुर। कुंडा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को दबोचकर दोनों के कब्जे से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किये है ।
एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मुरादाबाद रोड पर सूर्या पुलिस चौकी के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान उधर से जा रही कार संख्या एचआर-06 एडब्लू-1209 को पुलिस
टीम ने शक के आधर पर रोक लिया। कार में दो संदिग्ध लोग सवार थे। दोनों से कड़ी पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपना नाम बजीरपुर टिटाना थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा निवासी बिरमपाल पुत्र मांगे राम तथा दूसरे ने सतीश नाथ पुत्र मिश्री नाथ निवासी उपरोक्त बताया। तलाशी में दोनों के कब्जे से 315 वोर के एक-एक तमंचा तथा 5 जिंदा कारतूस व तीन खोखे बरामद हुए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की कार को सीज करते हुए आर्म्स एक्ट के
अंतर्गत चालान कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। पुलिस टीम में मंडी चौकी इंचार्ज मनोहर चंद्र, एसआई कौशल भाकुनी, कां. सुमित कुमार, कां. नीरज बिष्ट व कां. देवेन्द्र बिष्ट शामिल रहे।