काशीपुर । पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक युवक को तमंचे, कारतूस व बाइक समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष कुण्डा प्रदीप नेगी के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा बैलजुड़ी तिराहा पर मौसिम खान पुत्र जरीफ खान, निवासी ग्राम नरपत नगर, थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को तीन तमंचे 315 बोर, 13 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर मय हीरो होण्डा पैशन प्रो बाइक संख्या- यूके-19ए- 5437 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मौसिम खान के विरू( धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल, प्रभारी चैकी शिवराजपुर पट्टी, का. नीरज बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह आदि थे।